
दिल्ली के आदर्शनगर थाने में सनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक सनी और वीर दास समेत फिल्म ‘मस्तीजादे’ से जुड़ी सभी लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत की गई है कि फिल्म में हिंदू धर्म और इससे जुड़े तमाम लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म के एक सीन में सनी को मंदिर के अंदर कंडोम का प्रमोशन करते दिखाया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।