
अतिथि विद्वानों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
अतिथि विद्वान जिन्होंने सरकारी कॉलेजों में सेवाएं दी हैं उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रति सत्र अधिकतम चार अतिरिक्त वरीयता अंक के मान से अधिकतम बीस अंक की सीमा तक वरीयता अंक प्राप्त करना होगा। यह वरीयता अंक अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय जोड़े जाएंगे। ऐसे अतिथि विद्वानों को कार्य अनुभव के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार आयु सीमा में अधिकतम पांच साल की छूट दी जाएगी।
बैकलॉग -768
पदोन्नति व सेवानिवृत्ति से रिक्त पद -916
नए सृजित पद -687
कुल -2371
ऑनलाइन अावेदन की प्रक्रिया शुरू - 5 मार्च से
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 4 अप्रैल
गलती सुधार का समय - 15 मार्च से 6 अप्रैल तक