प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती में नेट क्वालिफाइड को प्राथमिकता मिलेगी। ऐसे उम्मीदवार जिनको यूजीसी एक्ट 2009 के तहत पीएचडी की डिग्री मिली है, उन्हें नेट या स्लेट की पात्रता शर्तों से छूट रहेगी। मप्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विभिन्न विषयों के 2371 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। आयोग सचिव मनोहरलाल दुबे के अनुसार आवेदनों की संख्या के आधार पर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
अतिथि विद्वानों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
अतिथि विद्वान जिन्होंने सरकारी कॉलेजों में सेवाएं दी हैं उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रति सत्र अधिकतम चार अतिरिक्त वरीयता अंक के मान से अधिकतम बीस अंक की सीमा तक वरीयता अंक प्राप्त करना होगा। यह वरीयता अंक अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय जोड़े जाएंगे। ऐसे अतिथि विद्वानों को कार्य अनुभव के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार आयु सीमा में अधिकतम पांच साल की छूट दी जाएगी।
बैकलॉग -768
पदोन्नति व सेवानिवृत्ति से रिक्त पद -916
नए सृजित पद -687
कुल -2371
ऑनलाइन अावेदन की प्रक्रिया शुरू - 5 मार्च से
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 4 अप्रैल
गलती सुधार का समय - 15 मार्च से 6 अप्रैल तक