ओसामाजी के बाद अब अफजल गुरूजी

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आतंवादी सरगना ओसामा बिन लादने को ‘ओसामा जी’ कहने के बाद अब पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। 

श्री सुरजेवाला ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग के दौरान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)में देशविरोधी नारों के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी का जवाब देते हुए संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को ‘अफजल गुरु जी’ कहकर संबोधित किया। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए इसके लिए माफी मांगी और कहा कि यह शब्द गलती से निकल गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!