झारखंड। रूसी कंपनी आईजेड कारटेक्स ने झारखंड में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. यह कंपनी धनबाद ज़िले में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की साइट्स पर शावेल मशीनों की आपूर्ति और उनकी मेंटेनेंस का काम कर रही है. इस संबंध में कोलकाता में रूसी महावाणिज्यदूत (कौंसुल जनरल) ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक चिट्ठी लिख कर मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.
उन्होंने लिखा है, “विधायक ढुल्लू महतो रूसी कंपनी में 40 लोगों को नौकरी पर रखने और हर महीने तय रकम देने की मांग कर रहे हैं. उनके नेतृत्व वाले मजदूरों का संगठन आईजेड कारटेक्स कंपनी के विशेषज्ञों को साइट पर जाने से रोक रहा है. यह 23-24 दिसंबर को मॉस्को में हुए करार के विपरीत है.”