महिला से टीसी बाेला-काटकर फेंक दूंगा, चिथड़े उड़ा दूंगा...

भोपाल। अपने तीन बच्चों के साथ जनरल का टिकट लेकर स्लीपर कोच में चढ़ी महिला को फ्लाइंग स्कवॉड के टीसी ने गंदी गंदी गालियां दीं। एक बार उस टीसी ने महिला को मारने के लिए मुक्का भी उठाया, लेकिन अन्य यात्रियों के बीच-बचाव करने से उसने अपने को नियंत्रित किया। उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद करके वीडियो रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया है। घटना 3 फरवरी की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला सामने आया। 

कामायनी एक्सप्रेस में होशंगाबाद से बुरहानपुर जाने के लिए एक बुजुर्ग महिला अपने तीन बच्चों के साथ स्लीपर कोच में सवार हुई थी। उस महिला के पास जनरल का टिकिट था। फ्लाइंग स्कवॉड के टीसी ने जब महिला के पास जनरल का टिकिट देखा तो भड़क गया। उसने महिला को मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं।
महिला ने जब बताया कि जल्दीबाजी में उससे यह गलती हुई है, तो टीसी का गुस्सा और भड़क गया। टीसी ने महिला से कहा कि वो उसके चिथड़े उड़ाकर काटकर फेंक देगा। महिला बार-बार मिन्नतें करती रही की उससे तीन सौ रुपए लेकर चालान बना लो, लेकिन टीसी नहीं माना।

आए दिन करते हैं अभद्रता
वीडियो बनाने वाले यात्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि वो किसी न किसी काम से खंडवा जाते रहते हैं। वे महिला को गाली देने वाले टीसी का नाम तो नहीं जानते हैं, लेकिन इसके पहले भी वे उसे यात्रियों के साथ बदतमीजी करते रहते हैं। उस पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। इसकी जानकारी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट के जरिए दे दी गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!