भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे पी धनोपिया ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 18 फरवरी को सीहोर में होने वाली यात्रा के दुष्परिणाम आना शुरू हो गये है क्योंकि कलेक्टर एवं आरटीओ के द्वारा जबरिया रूप से स्कूल एवं कालेजो की बसों को नियम विरुद्ध छीनना शुरू कर दिया है जबकि सरकार जानती है कि स्कूलों एवं कालेजों में छात्रों के परीक्षायें चल रही है ऐसे में अचानक बिना किसी सूचना के स्कूल कालेजों की बसों को उठा लेने से छात्रों को परीक्षा देने जाने से कितनी असुविधा होगी परेशानी होगी इसका अहसास प्रशासन को होना चाहिये लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिये छात्रों का भविष्य ही क्यों नहीं चौपट हो जाये !
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि किसानो को सिहोर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ढोकर ले जाने के लिये बसों को जबरिया उठाया जाना निश्चित रूप से निरंकुशवादी गतिविधिया है। क्योंकि कुछ किसान की रैली में कम पहुचने से कोई फर्क नहीं पडेगा लेकिन छात्रों की परिक्षा मे ना बैठने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा !छात्रों के अभिभावकों पर इस महंगाई के दौर में अतिरिक्त भार पडेगा।