
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के पहले केंद्रीय इस्पात मंंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री भी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए नियमित उड़ान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनकी अगवानी के लिए महापौर आलोक शर्मा के अलावा भाजपा के कई नेता पहुंचे थे, लेकिन बाद में राधामोहन सिंह अकेले ही एयरपोर्ट से बाहर निकलकर होटल के लिए रवाना हो गए.
हालांकि, इस मुद्दे पर अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा है कि मंत्री के निर्धारित समय पर भोपाल नहीं पहुंचने की वजह से भाजपा का कोई भी नेता उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका.