दोस्त ने सेल्फी के बहाने खाई के पास बुलाया, धक्का दे दिया

इंदौर। एक दोस्त ने पैसों के लालच में ऐसा काम किया कि युवक की जान पर बन आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना महू के पाताल पानी पिकनिक स्पॉट की है. दो दोस्त शैलेन्द्र और कन्हैया लाला यहां घूमने आए थे. दोनों ने यहां पहुंचने पर साथ शराब पी. बातों-बातों में कन्हैया को पता चला कि शैलेंद्र के पास पांच हजार रुपए रखे हुए हैं.

पैसों के लालच में कन्हैया ने खौफनाक कदम उठाने की सोची. उसने पहले तो कथित तौर पर नशे में चूर शैलेन्द्र के पास से पैसे निकाल लिए और फिर उसे सेल्फी लेने के बहाने खाई के पास बुलाया. जैसे ही शैलेन्द्र खाई के पास पहुंचा कन्हैया ने उसे नीचे धक्का दे दिया. हालांकि, शैलेन्द्र नीचे गिरने की जगह पेड़ पर ही लटक गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शैलेन्द्र को मृत समझ मौके से फरार हो गया.

पेड़ पर लटके शैलेन्द्र ने मदद के लिए आवाज लगाई तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने के कवायद शुरू कर दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित ऊपर खींच लिया गया. हालत गंभीर होने की वजह से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी कन्हैया लाला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!