भोपाल। शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ 7 फ़रवरी को खण्डवा में शिक्षा क्रांति यात्रा पहुँचेगी। दिनांक 07/02/2016 रविवार को जिला स्तरीय चिंतन सम्मेलन सह शिक्षा क्रांति यात्रा का सम्मेलन खंडवा मे स्टेडियम कलेक्टर कार्यालय के सामने रखा गया है जिसमे निम्न मुख्य अतिथिगण व वक्तागण शामिल रहेंगे
श्री मुरलीधरजी पाटीदार विधायक सुसनेर व संरक्षक राज्य अध्यापक संघ मप्र
श्री सुभाषजी कोठारी, महापौर खंडवा
श्री देवेन्द्र वर्माजी, विधायक खंडवा
श्री लोकेन्द्रसिहजी तोमर , विधायक मंधाता
श्रीमति योगिता नवलसिह बोरकर, विधायक पंधाना
श्रीमति हसीनाबाई बाबुलाल भाटे , जिला पंचायत अध्यक्ष खंडवा
श्री देवीकिशनजी चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष खंडवा
श्री जगदीशजी यादव, प्रांताध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ
श्री दर्शनसिहजी चौधरी, महासचिव राज्य अध्यापक संघ
अन्य प्रांतीय प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ ।
शिक्षा क्रान्ति यात्रा के प्रमुख उद्देश्य
१ - सरकारी स्कुलो को निजीकरण के खतरे से बचाना
२ - अन्य शासकीय शिक्षको के समान ६वे वेतनमान को विसंगति व आर्थिक भेदभाव रहित आदेश जारी करवाना
३ - शिक्षा विभाग मे संविलियन व अन्य राज्य स्तरीय समस्याये को निराकरण
४ शिक्षा मे गुणवत्ता लाने हेतु समस्त प्रयास जिससे कि हमारी शासकीय स्कुलो की धरोहर व सम्मान कायम रहे।