यहां पढ़िए: मोदी की सम्पत्तियों का ताजा विवरण

नई दिल्ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल नकदी ने नाम पर सिर्फ 4,700 रूपए हैं. संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मोदी की संपत्तियों के बारे में ताजा ब्यौरे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है. 

उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं. उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य 31 मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रूपए था. इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रूपए आंका गया था.

यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखायी गयी 38,700 रूपए की नकदी से कम है. उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रूपए हो गई है. परिसंपत्ति में वृद्धि में मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है.

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर 1,26,12,288 रूपए से बढ़कर मार्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 रूपए तक पहुंच गया.

मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था. इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री कार भी नहीं है. पीएम के पास कोई मोटर वाहन-विमान-याच-पोत नहीं है. वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक खाते को ही बरकरार रखे हुए हैं. दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है.

पीएमओ के वेबसाइट के अनुसार मोदी की परिसंपत्तियों के बारे में यह ब्यौरा 30 जनवरी 2016 तक अद्यतन है. मोदी के निवेश में 20,000 रूपए का एलएंडटी इन्फ्रा बांड (कर बचत वाला), करीब 5.45 लाख रूपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र तथा 1.99 लाख रूपए की जीवन बीमा पालिसी शामिल हैं और इस तरह उनके पास कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रूपए है.

अचल संपत्तियों में गांधीनगर में एक आवासीय परिसंपत्ति का चौथाई हिस्सा शामिल है और इसमें उनके हिस्से में 3,531.45 वर्गफुट का दायरा है जिसमें निर्मित क्षेत्र 169.81 वर्गफुट है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह ‘विरासत में मिली परिसंपत्ति’ नहीं है. घोषणा के मुताबिक इसे उन्होंने 25 अक्तूबर 2002 को खरीदा था.

घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इसे 1,30,488 रूपए में खरीदा था जबकि निर्माण आदि के तौर पर इस जमीन पर 2,47,208 रूपए का निवेश दिखाया गया है.

परिसंपत्ति का ‘अनुमानित मौजूदा बाजार मूल्य’ एक करोड़ रूपए बताया गया है. इस तरह उक्त संपत्ति की कीमत खरीदने के बाद से लेकर अब तक 13 साल में 25 गुना से अधिक बढ़ी है.

मोदी की बैंक जमाओं में एसबीआई में 94,093 रूपये तथा राजकोट नागरिक सहकारी कॉप बैंक लिमिटेड में 30,347 रूपये है. इसके अलावा एसबीआई में उनकी कुल सावधि जमा 30,72,017 रूपये है.

इसके अनुसार उनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है, न ही कोई वाणिज्यिक अचल सम्पत्ति है. वहीं इस विवरण में उनकी पत्नी जशोदाबेन की परिसंपत्तियों के खाने में ‘ज्ञात नहीं’ लिखा गया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!