
कैदी अजय एनडीपीएस (गांजा ) एक्ट में पिछले 20 माह से जेल में बंद है। जिसने आज सुबह जेल के ही वार्ड में रखी खुजली मिटाने की दवा का अत्याधिक मात्रा में सेवन कर लिया जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में जेल विभाग कर्मचारियों के द्वारा अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। कैदी अजय ने जेल में बंद तीन कैदियों पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के अलावा पैसो की अवैध वसूली करने के भी आरोप तीनों बंदियों पर लगाये है। इस मामले में जेल विभाग के अधिकारियों ने कैमरे के सामने बात न करते हुये कहा कि मामले की जाॅच करने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।