
जिले के चुरहट थाने पर गुरुवार सुबह उस वक्त हडकंप मच गया गया, जब एक महिला अपने देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर वहां पहुंच गईं. बदहवास हालत में महिला को देखकर थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पहले कुछ समझ में नहीं आया. महिला ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. माना जा रहा है कि देवर ने अपनी भाभी के साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया.
वहीं, भाभी के इस हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद देवर ने भी घर के बाहर पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आबिद खान सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है. घटनास्थल पर जगह-जगह खून पड़ा हुआ है. पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.