इंदौर। फायरिंग की ट्रेनिंग लेकर जावरा जा रहे सिपाही शनिवार रात 900 कारतूसों से भरा बॉक्स ऑटो में भूल गए। सूचना मिलते ही ऑटो वालों की सर्चिंग शुरू करवाई गई। रेलवे स्टेशन, बस व ऑटो स्टैंड पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस की टीमें रातभर तफ्तीश करती रहीं।
घटना शनिवार रात करीब 9 बजे कोतवाली थाने की है। एसएएफ (24वीं बटालियन जावरा) में पदस्थ हेड कांस्टेबल विनय कुमार खालको, रविंद्र रावत, हरिनाथ, हीरालाल व करमेंद्र के साथ थाने पहुंचा। खालको ने बताया कि बटालियन के जवान 15 दिन पूर्व आरएपीटीसी में फायरिंग ट्रेनिंग लेने आए थे। उनके पास रायफल, इनसास, थ्री नॉट थ्री के कारतूस थे।
ट्रेनिंग समाप्ति के बाद पांच जवान रात करीब 8 बजे जावरा के लिए रवाना हुए। उनके पास काफी लगेज था। उन्होंने दो रिक्शा किए और स्टेशन रवाना हुए।