
ये आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फल और सब्जी बेचने मंडियों में दस प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता है। मेहनत किसान करते हैं, मुनाफा बिचौलिए कमाते हैं और बाजार में ये महंगा हो जाता है। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके पहले सोमवार को उद्यानिकी विभाग ने दो फीसदी कमीशन तय करने के आदेश जारी कर दिए।