पांढुरना: मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 19 फरवरी 2016 को भोपाल के अम्बेडकर मैदान सेकण्ड स्टाॅप भोपाल में आयोजित प्रांतीय जंगी प्रदर्शन एवं आमसभा में सम्मिलित होकर अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विकास खण्ड पांढुरना के दैनिक वेतनभोगी, आकस्मिक कार्यभारित सेवा कर्मचारी, नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कोटवार, मध्यान्ह भोजन रसोईया, स्व-सहायता समूह, माली श्रमिक एवं प्रोसेस सर्वेयर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्षन में शामिल होने भोपाल जायेंगे।
संगठन के तहसील अध्यक्ष अनंता तायवाडे, रमेष नागरे, देवीदास महाजन, अष्विन काकडे, रंजना निनावे, चन्द्रकला वाईकर, केषव डोंगरे, अंकुष महेन्द्र, ज्ञानदेव सोनी, म.बा.वि. से खवसे, सुरेष कचाये आदि ने तहसील के सभी दैनिक वेतनभोगी, आकस्मिक कार्यभारित सेवा कर्मचारी, नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कोटवार, मध्यान्ह भोजन रसोईया, स्व-सहायता समूह, माली श्रमिक एवं प्रोसेस सर्वेयर से अधिक से अधिक संख्या में उक्त प्रदर्षन में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।