भोपाल। चूना भट्टी टीआई मनोज पटवा ने बगैर थाने पहुंचे स्टाफ से रोजनामचा भरवा दिया। इसमें लिखा था कि पीसीसी पर ड्यूटी करने के बाद थाने आए और फिर नेहरू नगर पुलिस लाइन में परेड करने चले गए। लाइन से जानकारी मांगी तो पता चला कि टीआई वहां पहुंचे ही नहीं थे।
ये जानकारी खुद एसएसपी डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने थाने पहुंचकर ली थी। एसएसपी ने मंगलवार शाम चार बजे थाने का निरीक्षण किया। थाने में बाकी स्टाफ तो था, लेकिन टीआई नहीं। स्टाफ ने बताया कि कानून व्यवस्था की ड्यूटी में पीसीसी कार्यालय गए हैं। एसएसपी के मुताबिक पीसीसी में कार्यक्रम दोपहर एक बजे खत्म हो गया था। इसके बाद भी टीआई थाने नहीं पहुंचे और फोन पर ही रोजनामचा अपडेट करवा दिया। इसके बाद एसएसपी ने वायरलेस सेट पर उनकी लोकेशन पूछी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस कंट्रोल रूम से लोकेशन पुछवाई गई, फिर भी वही हाल। शाम करीब पांच बजे टीआई ने फोन कर एसएसपी को बताया कि खाना खाने घर आ गया था। काम के प्रति लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने इसकी जांच सीएसपी को सौंपी है।
अवधपुरी टीआई भी लाइन अटैच : अवधपुरी टीआई अजय राणा को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसएसपी के अनुसार टीआई के खिलाफ लंबे समय से आम नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत मिली थी। वहीं, ट्रैफिक में पदस्थ किए गए इंस्पेक्टर उपमन्यु सक्सेना और सारिका जैन को भी लाइन अटैच किया गया है।