भोपाल। स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंगलवार को प्रदेश में लाखों लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार के समय मुंह सूर्य की तरफ होता है। मगर सुभाष स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था कुछ ऐसी की गई कि स्थिति विचित्र हो गई। यहां स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी पहुंचे थे। उन्हें छात्र और छात्राओं की कतारों के बीच बैठाया गया। जब सूर्य नमस्कार शुरू हुआ तो मंत्री समेत सभी छात्र तो पूर्व दिशा में मुंह किए थे मगर स्कूूल प्रबंधन के कहने पर छात्राओं ने सूर्य की तरफ पीठ करके मुंह मंत्रीजी की ओर कर लिया। साफ लग रहा था कि छात्राओं से सूर्य नमस्कार नहीं, बल्कि मंत्री को नमस्कार कराया जा रहा है।