धार। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर यह रिश्वत मांगी गई थी.
इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार धार जिले के कुक्षी में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ राकेश अवास्या शनिवार सुबह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया.
प्रदेश में 24 घंटे के भीतर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का यह तीसरा मामला है. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने ही बड़वानी में बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अनिल सिंह को शुक्रवार दोपहर को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा था. सहायक यंत्री अनिल सिंह ने 15 हॉर्स पॉवर कनेक्शन को 10 हॉर्स पॉवर कनेक्शन में बदलने के एवज में साढ़े 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.
वहीं, सागर लोकायुक्त पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर प्रदीप सिंह को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह अधिकारी केसीसी कार्ड बनाने के एवज में रिश्वत ले रहा था.