
दरअसल शुक्रवार को भोपाल में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। इस दौरान दोषी नेता बैठक छोड़कर दिग्विजय सिंह को रिसीव करने गए। सस्पेंड किए गए राष्ट्रीय प्रतिनिधियों में दिव्या गौरकर, गिरीश सवनेर समेत प्रदेश पदाधिकारी जावेद खान, पुष्पेंद्र तोमर, प्रीतेश शर्मा,सौरभ गौतम,आकाश चौहान,अतुल पाठक शामिल हैं। वहीं दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई को जायज ठहराया है।