महात्मा गांधी की मूर्ति पर लिखा ISIS जिंदाबाद

राजस्थान। दूदू उपखण्ड के मौजमाबाद कस्बे में सोमवार सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर कालिख पोतने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पूर्व तहसील कार्यालय के समीप स्थित गांधी चौक पर लगी इस मूर्ति पर समाजकंटकों ने कालिक पोतने के साथ ही राष्ट्र विरोधी और गणतंत्र दिवस पर धमाके की धमकी भी दी है.

एडीजी (कानून व्यवस्था)एनआरके रेड्डी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी ली है. जयपुर से एक एमओवी टीम मौके पहुंच कर मूर्ति पर लगी कालिक की जांच में जुट गई है.

आईएसआईएस जिंदाबाद के नारे भी लिखे:
गांधी चौक पर लगी इस मूर्ति पर आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) जिंदाबाद के नारे भी लिखे मिले हैं. साथ ही 26 जनवरी को हमला करने की धमकी दी गई है. मूर्ति पर लिखा है  '26 जनवरी को तबाही का मंजर देखने को मिलेगा'.

तनावपूर्ण स्थिति, आश्वासन के बाद खुले बाजार:
गाधी की मूर्ति पर कालिख पोतने के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में स्थानीय बाजार भी बंद रखा गया. हालांकि बाद मे पुलिस की ओर से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद बाजार की दुकाने खोलने पर व्यापारी तैयार हुए.

शांति व्यवस्था बिगाड़ना है मकसद:
कालिख पोतने की घटना की सूचना के बाद दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा, प्रधान सन्तोष कडवा, उपप्रधान प्रकाश जैन, जयपुर पुलिस ग्रामीण अधीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह, एएसपी संजय गुप्ता सहित पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. इस अवसर पर दूदू विधायक ने कहा कि मामले को समाजसंकट की हरकत बताते हुए शांति व्यवस्था खराब करने का मकसद बताया.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!