IG की बत्तीवाली SUV चोरी: पुलिस ने मीडिया से मांगी मदद

नोएडा: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अफसर की नीली बत्ती लगी एसयूवी कार दिल्ली से सटे नोएडा से चोरी हो गई। बुधवार शाम को दिल्ली पुलिस ने कार के बारे में जरूरी जानकारी के साथ एक अलर्ट ट्वीट किया और मीडिया हाउसों को टैग कर इसे री-ट्वीट करने का आग्रह किया।

कुछ हफ्ते पहले पठानकोट हमले में आतंकियों ने एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) की चोरी की गई कार का इस्तेमाल किया था। दिल्ली पुलिस आईटीबीपी अफसर की इस कार का पता लगाने में जुटी हुई है। आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप के घर से बिल्कुल नई टाटा सफारी चुरा ली गई। पुलिस ने अपने अलर्ट में जिक्र किया कि कार पर चंडीगढ़ का रजिस्ट्रेशन नंबर CH01GA2915 है।

अगले हफ्ते गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। इस बार इस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से खतरे की आशंका जताई है।

इस महीने की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हमले से पहले आतंकियों ने एसपी सलविंदर सिंह की सरकारी गाड़ी को अगवा कर लिया था। उनकी गाड़ी पर लगी नीली बत्ती ने छह आतंकियों को कई पुलिस चेक पोस्ट पार करने में मदद की थी। आतंकियों ने इस गाड़ी को एयरबेस से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर छोड़ दिया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!