भोपाल। पुलिस अधीक्षक रेल, जबलपुर कार्यालय में पदस्थ एक महिला एएसआई ने वहीं पदस्थ एक डीएसपी पर अभद्रता आैर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। महिला एएसआई ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह आैर एडीजी रेल अनुराधा शंकर सिंह से शिकायत की है।
54 वर्षीय एएसआई ने एडीजी रेल को दी शिकायत में कहा है कि डीएसपी डीपी सिंह ने 1 अक्टूबर 2015 को डीएसपी भगत सिंह गोठरिया के चेंबर में बुलाकर उनके अश्लील बातें की। उन्होंने टूर पर साथ चलने को भी कहा। उनकी बातों पर आपत्ति की उस समय वे शांत हो गए। टूर से लौटने के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए 15 अक्टूबर को आवक-जावक में कंडम सामान का हिसाब रखने को कहा। जब अगले दिन आकस्मिक अवकाश का आवेदन दिया तो अभद्रता की।
इस बारे में डीएसपी डीपी सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कई विभागीय जांच चल रहीं है। जिसमें उनका पक्ष जानना है। वे तीन महीने से गैर हाजिर हैं। एडीजी रेल अनुराधा शंकर सिंह का कहना है कि जो शिकायत मिली है उसकी जांच करा रहे हैं।