DSP साहब अश्लील बातें करते है: महिला ASI की शिकायत

भोपाल। पुलिस अधीक्षक रेल, जबलपुर कार्यालय में पदस्थ एक महिला एएसआई ने वहीं पदस्थ एक डीएसपी पर अभद्रता आैर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। महिला एएसआई ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह आैर एडीजी रेल अनुराधा शंकर सिंह से शिकायत की है। 

54 वर्षीय एएसआई ने एडीजी रेल को दी शिकायत में कहा है कि डीएसपी डीपी सिंह ने 1 अक्टूबर 2015 को डीएसपी भगत सिंह गोठरिया के चेंबर में बुलाकर उनके अश्लील बातें की। उन्होंने  टूर पर साथ चलने को भी कहा। उनकी बातों पर आपत्ति की उस समय वे शांत हो गए। टूर से लौटने के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए 15 अक्टूबर को आवक-जावक में कंडम सामान का हिसाब रखने को कहा। जब अगले दिन आकस्मिक अवकाश का आवेदन दिया तो अभद्रता की। 

इस बारे में डीएसपी डीपी सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कई विभागीय जांच चल रहीं है। जिसमें उनका पक्ष जानना है। वे तीन महीने से गैर हाजिर हैं। एडीजी रेल अनुराधा शंकर सिंह का कहना है कि जो शिकायत मिली है उसकी जांच करा रहे हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!