भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन समिति के खाली पड़े एडीपीसी (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक) के 29 पदों पर कांउसलिंग के बाद हाई सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गई। इसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल देवगर रीठी में पदस्थ अजय कुमार दुबे की प्रतिनियुक्ति राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन में एडीपीसी के पद पर की गई है। लिहाजा अब दावेदारों की नजरें डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) के पद पर टिक गई हैं।
डीपीसी पद के लिए भोपाल तक दौड़ लगाने वाले प्राचार्यों के अलावा जिला शिक्षा केन्द्र के कर्मचारी भी डीपीसी पद पर नई नियुक्ति को लेकर खासे उत्साहित हैं। जबलपुर सहित प्रदेश के खाली पड़े डीपीसी पद के लिए गत दिनों भोपाल में काउंसिलिंग हो चुकी है। लिहाजा ये माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक डीपीसी की नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।