छिंदवाड़ा। कलेक्टर की एडीएम से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया है. इस ऑडियो में कलेक्टर एडीएम पर उनके खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता पर कार्रवाई करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी के खिलाफ 15 अगस्त 2015 को उल्टा झंडा फहराए जाने की शिकायत की गई है. ये शिकायत करीब साढ़े तीन महीने बाद दर्ज कराई गई. इस शिकायत को लेकर एडीएम आलोक श्रीवास्तव और कलेक्टर महेशचंद्र के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है. जिसमें दोनों के बीच मतभेद साफ तौर पर सामने आए.
बातचीत के दौरान कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी एडीएम आलोक श्रीवास्तव पर बार-बार शिकायतकर्ता पर कार्रवाई करने के लिए कह रहे थे. पहले तो एडीएम ने बात टालने के लिहाज से जांच में शिकायकर्ता को सबूत पेश न कर पाने की स्थिति में झूठा मामला दर्ज कराने की बात पर लपेटनी की बात कही. जब कलेक्टर कार्रवाई की बात पर अड़े रहे तो एडीएम ने साफ लफ्जों में शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कह दी.
एडीएम की न सुनकर कलेक्टर फोन पर ही एडीएम को पद के काबिल नहीं होने की बात कहने लगे. इन दोनों के बीच हुई इसी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है.