भोपाल। आज आप समझ पाएंगे की मप्र के शिक्षा विभाग में काम से ज्यादा दांवपेंच क्यों चलते हैं. दरअसल मप्र के शिक्षा मंत्री पारस जैन विद्वान नहीं बल्कि पहलवान हैं. उनकी शिक्षा बीकॉम है, लेकिन इसके अलावा वो अपने इलाके के दबंग पहलवान हैं और आज भी वो पहलवानी का कोई मौका नहीं चूकते।
आज संडे को उज्जैन के क्षीरसागर मैदान में शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस जैन ने जमकर दांव-पेंच आजमाए. कुश्ती के शौकीन मंत्री कड़कड़ाती ठंड में गदा लेकर अखाड़े में दौड़ लगाते रहे.
यहां स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सत्यनारायण जटिया का भी कुश्ती प्रेम साफ नजर आया. न केवल वे देर रात तक यहां कुश्ती का आनंद लेते रहे, बल्कि खुद भी गदा लेकर अखाड़े में कूद पड़े और पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए गदा लेकर अखाड़े का चक्कर लगाया.
स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन के मुताबिक, उज्जैन में शुरू से ही कुश्ती और कबड्डी का क्रेज रहा है. वे स्वयं भी पहलवान रहे हैं और कुश्ती का कोई भी मुकाबला देखने से वे नहीं चूकते हैं.
अब आप ही बताइए एक पहलवान के हाथ विद्वानों का विभाग कैसे चलेगा। पहले विधायकों को योग्यता के आधार पर मंत्री बनाया जाता था, इन्हे शिक्षा मंत्री क्यों बनाया गया ये तो शिव ही जानें या फिर शिवराज।