नई दिल्ली. पठानकोट एयरबेस पर हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि इंडियन डिफेंस एजेंसियां उसके छह फिदायीन को भी काबू नहीं कर पाईं।- जैश ने एक वेबसाइट पर 13 मिनट की ऑडियो क्लिप अपलोड की है। इसमें एयरबेस पर किए गए आतंकी हमले पर खुलासे किए गए हैं।
- क्लिप की ट्रांस्क्रिप्ट जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के होम टाउन बहावलपुर से पब्लिश होने वाली एक मैगजीन में जारी की गई है।
- इसमें बताया गया है कि कैसे आतंकियों ने इंडियन आर्मी के टैंकों, कारों और हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाया।
- क्लिप में कहा गया है कि एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकी फिदायीन थे।
- "मुजाहिदीनों ने एयरबेस पर शुक्रवार रात 3 बजे अटैक किया। क्या कैफियत होगी, क्या जज्बे होंगे और क्या मंजर होगा।"
- इसमें कहा गया है कि कड़ाके की ठंड, खराब मौसम, बिना कुछ खाए और सोए जिहादियों ने 48 घंटे तक जंग लड़ी।