बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, गलती हो तो...

इंदौर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार से दसवीं और बाहरवीं के प्रवेश-पत्रों का वितरण शुरू कर दिया है। इसे एमपी ऑन लाइन सेंटर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 8 फरवरी तक इसकी गलतियां सुधारी जाएंगी।

मंडल के अनुसार, दोनों परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र ऑन लाइन जारी किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी एप्लीकेशन आईडी (परीक्षा फॉर्म क्रमांक) के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मंडल द्वारा समन्वयक संस्थाओं को मैन्यूअल प्रवेश-पत्र भी भेजे जा रहे हैं। छात्र प्रवेश-पत्र का अच्छे से परीक्षण कर लें। यदि कोई गलती हो तो एमपी ऑन लाइन के कियोस्क सेंटर के जरिए संशोधन भी करा सकते हैं। तय समय-सीमा के बाद संशोधन नहीं होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !