जबलपुर। नगर पंचायत बरेला में इन दिनों लोगों के घरों में नलों से पानी के साथ मांस के टुकड़े भी निकल रहे हैं. आरोप है कि शिकायत किए जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बरेला वार्ड क्रमांक एक के पार्षद के घर में लगे नगर परिषद के नल से एक मांस का टुकड़ा बाहर निकला. जिसके बाद पार्षद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी सूचना सीएमओ, नगर परिषद अध्यक्ष से की. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि कोई मामले की जांच करने तक नहीं आया. तब पार्षद ने पानी की सप्लाई रुकवाते हुए खुद कुछ लोगों को बुलाकर लाइन खुलवाई. लाइन खोलने पर उसमें एक बड़ा मांस का टुकड़ा फंसा नजर आया. ये टुकड़ा यहां कैसे आया इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
वहीं लोगों का आरोप है कि उनके घरों में भी काफी दिनों से नगर परिषद के नलों से मांस के टुकड़े निकल रहे हैं. उन्होंने भी कई बार इसकी शिकायत की लेकिन फिर भी कोई अधिकारी उनकी सुध तक लेने नहीं आया, जिससे वो अब तक इस समस्या से जूझने को मजबूर हैं.