
रक्षा मंत्री ने कहा कि कम से कम उनकी तो सहने की क्षमता खत्म हो गई है. यही नहीं मनोहर पर्रिकर ने कहा कि देश की सुरक्षा में जो कमियां हैं उनको दूर करने की कोशिश हो रही है. साथ ही पर्रिकर ने ये भी कहा कि पठानकोट हमला देश पर आखिरी हमला है. पठानकोट में जिन आतंकियों ने हमला किया वो आखिरी थे और अब कोई नहीं आ सकता है.
पर्रिकर ने सेना की भर्ती रैली के उद्घाटन के मौके पर अंबेर के निकट सीआईएसएफ मैदान में यह बात कही जहां वहां रैली को हरी झंडी देने से पहले उम्मीदवारों के साथ बातचीत कर रहे थे.