
ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षक संघ लंबे समय से नियमितीकरण के साथ ही अन्य मांगे सरकार से कर रहें है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस और ध्यान नही दिया है। इसी के चलते क्षेत्र के अतिथि मंगलवार से अनिष्चित हड़ताल पर है. इस सबंध में ब्लाक अध्यक्ष सोंहन सिंह राजपूत नें बताया कि सभी अतिथि शिक्षक अनिष्चित हड़ताल में शामिल है। जब तक सरकार मांगो के निराकरण को लेकर कोई संतोसजनक जवाब नही देती , तब तक आंदोलन जारी रहेंगा ।
हडंताल करनें वालों में भरत जाट, प्रदीप सिह ठाकुर, सुभाष मालवीय, राजेंष जाट, मुकेष मालवीय, गेंदालाल ,सुनील वर्मा, मनोंज वर्मा, जीवनलाल, षेंलेन्द्र ठाकुर, चन्दर परमार, संजेंष परमार, मुकेंष, रीना त्रिवेंदी, दिपीका बडोंदिया, अर्चना गुप्ता, रानी, मीना सेंन, सहित बडी सख्ंया में अतिथी षिक्षक मौजूद थें।