इछावर में अतिथि शिक्षकों की हड़ताल जारी

इछावर। अपनी विभिन्न मांगो के निराकरण को लेकर ब्लाक के अतिथि शिक्षक मंगलवार से अनिष्चित हड़ताल पर हैं। वही इनकी हडताल दुसरें दिन भी ब्लाक स्तर पर जारी रही इससे कई स्कूलों में जहां ताले डल गयें है।, वही कईयों में पडाई पुरी तरह से चौपट हों गई ऐसे में बच्चे आगामी महीनों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर परेशान दिखाई दें रहें है। तों वही अब बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। ऐंसे में बच्चों के पालकों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।

ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षक संघ लंबे समय से नियमितीकरण के साथ ही अन्य मांगे सरकार से कर रहें है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस और ध्यान नही दिया है। इसी के चलते क्षेत्र के अतिथि मंगलवार से अनिष्चित हड़ताल पर है. इस सबंध में ब्लाक अध्यक्ष सोंहन सिंह राजपूत नें बताया कि सभी अतिथि शिक्षक अनिष्चित हड़ताल में शामिल है। जब तक सरकार मांगो के निराकरण को लेकर कोई संतोसजनक जवाब नही देती , तब तक आंदोलन जारी रहेंगा । 

हडंताल करनें वालों में भरत जाट,  प्रदीप सिह ठाकुर, सुभाष मालवीय, राजेंष जाट, मुकेष मालवीय, गेंदालाल ,सुनील वर्मा, मनोंज वर्मा, जीवनलाल, षेंलेन्द्र ठाकुर, चन्दर परमार, संजेंष परमार, मुकेंष, रीना त्रिवेंदी, दिपीका बडोंदिया, अर्चना गुप्ता, रानी, मीना सेंन, सहित बडी सख्ंया में अतिथी षिक्षक मौजूद थें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!