यूपी: 74 में से 5 सीटों पर सिमटी BJP, सपा का कब्जा जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 36 जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर चुनाव का रिजल्ट आ गया है. चुनाव में सपा ने भारी जीत हासिल की है, वहीं, बीजेपी और बसपा सहित पूरा विपक्ष धाराशायी हो गया है. 74 सीटों में 60 सीटों पर सपा का कब्जा हो गया है. इसके अलावा बीजेपी को पांच, बसपा को चार, कांग्रेस और रालोद एक-एक सीट पर जीत मिली.

गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश के 74 में से 38 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं, जिसमें 23 महिलाएं हैं. इसमें 11 महिलाओं के लिए आरक्षित और सामान्य सीट शामिल हैं. अब तक 38 जिलों में निर्विरोध चुने जा चुके जिला पंचायत अध्यक्षों में ज्यादातर सपा के प्रत्याशी हैं.

मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा ने मारी बाजी
यूपी के शाहजहांपुर से जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह सबसे कम उम्र के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है. फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में अपना किला बचा लिया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा ने बाजी मारी है. यहां बीजेपी प्रत्याशी को हार नसीब हुई है. सीतापुर और बिजनौर में सपा के बागी प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!