
स्वामी के मुताबिक, अयोध्या में इस साल राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नौ तारीख को एक कॉन्फ्रेंस के कर निर्माण कार्य योजना का खुलासा किया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि राम मंदिर का निर्माण आंदोलन से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से और हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय की आपसी सहमति से होगा. स्वामी ने कहा कि इस साल अगस्त-सितंबर तक अदालत का फैसला आ जाएगा.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी ने कहा कि वह अगले दो से तीन महीनों में मंदिर का काम शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं. इस साल के अंत से पहले निश्चित तौर पर निर्माण शुरू हो जाएगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया राम मंदिर के निर्माण की तारीख का खुलासा
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी 2017 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से इसको जोड़कर देख रही है तो उन्होंने कहा कि राम हिंदुओं की आस्था से जुड़े हैं और अयोध्या में मंदिर का निर्माण हर हिंदू का वादा है.