
दरअसल, विजय कुमार भारद्वाज तरावड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में प्रिंसिपल थे. सोमवार को विजय कुमार ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह बताने के लिए उन्होंने एक सुसाइड लैटर लिखा है, वो पुलिस को बरामद हुआ.
विजय कुमार भरद्वाज ने लिखा है कि तीन सहयोगियों ने स्कूल का कोई रिकॉर्ड छिपाया हुआ है बदले में उन्होंने विजय कुमार से रिश्वत मांगी, दो लाख रुपए देने के बावजूद इन लोगों का जुल्म खत्म नही हुआ. इससे परेशान होकर विजय कुमार ने आत्महत्या कर ली.
सुसाइड लैटर में ये भी लिखा गया है कि कई बार डीसी को मामले की जानकारी दी गई लेकिन डीसी ने उनकी एक ना सुनी. वहीं अब इस मामले में डीएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. विजय कुमार के लिखे सुसाइड नोट के मुताबिक उसे बार बार परेशान किया गया, रिशवत मांगी गई, पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो आखिरकार कुरुक्षेत्र में पुलिस चौकी के पास जाकर जहर निगल लिया.