
- हमले के शिकार कपल को खंडवा में रिश्तेदार के यहां बितानी पड़ी रात...
- अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्पसप्रेस’ के मुताबिक यह मामला बुधवार का है।
- कपल से मारपीट करने वाले सात लोग गोरक्षा समिति के मेंबर्स थे।
- समिति के मेंबर्स का दावा था कि उन्हें कुशीनगर एक्सप्रेस से आ रहे मुस्लिम कपल के पास बीफ होने की सूचना मिली थी।
- खिरकिया स्टेशन पर समिति के मेंबर्स जनरल कम्पार्टमेंट में चढ़े और मुस्लिम कपल 43 साल के मोहम्मद हुसैन और उनकी 38 साल की पत्नी नसीमा पर हमला किया।
- मारपीट के शिकार हुसैन ने बताया कि वे पत्नी नसीमा के साथ हैदराबाद से हरदा लौट रहे थे।
- हुसैन ने कहा, “हम भारत में रहते हैं और हमें पता है कि क्या सही और क्या गलत है। हम केवल बकरे का मीट खाते हैं। जिस बैग में मीट था वो हमारा नहीं था। मुझे पीटा गया। पत्नी ने जब विरोध किया तो उससे भी बदसलूकी की गई। उन लोगों ने उसे टॉयलेट की तरफ धकेला। बाद में पुलिस ने पत्नी को बचाया।”
- हुसैन ने कहा कि मामला सामने आने के बाद हमें खंडवा में एक रिश्तेदार के यहां रात बितानी पड़ी।
- पुलिस के मुताबिक लैब टेस्ट में यह साबित हुआ कि यह भैंस का मीट था। इस पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम हेमंत राजपूत और संतोष हैं।
- झगड़े के बाद कपल ने भी कुछ लोगों को स्टेशन बुला लिया था। इस केस में कपल से जुड़े 9 लोगों को भी अरेस्ट किया गया था। इन सभी को बाद में बेल मिल गई।
क्या कहना है पुलिस का?
खिरकिया पुलिस के एएसआई के. रिछारिया ने कहा कि लोकल लैब में बैग की जांच कराई गई। इसमें साबित हुआ की बैग में भैंस का मीट था। इटरासी के आरपीएफ इन्चार्ज डीके. जोशी ने कहा कि हेमंत और संतोष को जेल भेज दिया गया है। पांच लोगों की तलाश जारी है।