पटना। दिनदहाड़े युवती की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. सृष्टि के पिता सुशील जैन का कहना है कि एक वेबसाइट पर रिश्ता देखने के बाद बेटी को युवक से मिलने के लिए पटना भेजा था. कोई लव अफेयर नहीं था. सृष्टि के पिता सुशील जैन प्रकाश नगर स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब करते हैं. सृष्टि दिल्ली में जॉब कर रही थी.
सृष्टि के प्रेम संबंध की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसका कोई अफेयर नहीं था. मैंने सृष्टि को कहा था कि वो दिल्ली से पटना जाकर पहले रजनीश नामक इस लड़के से मिल लें, यदि उसे लड़का सही लगता है तो हम आकर शादी की बात कर लेंगे.
शुक्रवार को उसने कहा कि लड़का उसे पसंद नहीं आया है. शुक्रवार को टिकट कंफर्म ना होने के कारण वो शनिवार को ट्रेन से इंदौर आने वाली थी लेकिन उसकी मौत की खबर मिली. सृष्टि के पिता ने बताया कि जब वो दिल्ली से पटना पहुंची तो रजनीश उसे लेने एयरपोर्ट गया था. उस समय भी उसके पास रिवॉल्वर था. होटल पहुंचकर सृष्टि ने फोन पर इस बात की जानकारी दी थी. तब मैंने कहा कि यदि तुमको लड़का पसंद नहीं आ रहा है तो तुम आज ही इंदौर के लिए निकल जाओ. इस पर उसने कहा था कि बिना बात किए किसी को कैसे समझ सकते हैं? बाद में सृष्टि ने लड़के से शादी से इनकार कर दिया था और वापस लौट रही थी.