भोपाल। मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित महासंघ के पदाधिकारियों ने आज मंत्रालय वल्लभ भवन जाकर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित् पांच सुत्रीय मांगों को लेकर ढाई लाख संविदा कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा 18 जनवरी से किये जा रहे चरणबद्व आंदोलन, क्रमिक भूख हड़ताल और अनिश्चित कालीन हड़ताल का नोटिस मुख्यमंत्री,, मुख्यसचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा सहित् समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों को दिया गया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि नोटिस में कहा गया है कि सरकार अनिश्चित कालीन हड़ताल से पहले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित् सभी मांगों का निराकरण कर दे अन्यथा प्रदेश के समस्त विभागों और उनकी परियोजनाओं में संविदा पर कार्यरत ढाई लाख संविदा अधिकारी/कर्मचारी 25 फरवरी से हड़ताल पर चले जायेंगें,जिसकी जिम्मेदारी म.प्र. सरकार की होगी क्योंकि संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने एक माह पूर्व संविदा कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं के निराकरण तथा हड़ताल का अल्टीमेट म.प्र. सरकार के मुखिया सहित् मंत्रालय के जिम्मेदार अफसरों को दे दिया है ।