
सभी अतिथि शिक्षक शिवराज सिंह जिन्दाबाद, अतिथि शिक्षक संघ जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे, सिर्फ इस आशा व उम्मीद से कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करनें की मंच से धोषणा की जाएगी , किन्तु ऐसा हुआ नही। मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों के संन्दर्भ में पीछा छुडाते दिखे। हर बार की तरह इस बार भी अतिथि शिक्षकों की बात ध्यान में है कहकर प्रदेंश के मुखिया हजारो अतिथि शिक्षको का मायूस कर चलते बनें।