दलित राजनीति में कर्णावत से आगे निकले रमेश थेटे

भोपाल। आईएएस अफसर रमेश थेटे और डॉ. शशि कर्णावत के समर्थन में अब दलित आदिवासी फोरम भी आ गया है। फोरम के बैनर तले 11 जनवरी को राजधानी के अंबेडकर मैदान में धरना दिया जाएगा। इसमें थेटे भी शामिल होंगे। इसमें शामिल होने के लिए डॉ. कर्णावत को भी बुलाया गया है, लेकिन वो आएंगी या नहीं, फिलहाल कन्फर्म नहीं है.

फोरम के संयोजक डॉ मोहनलाल पाटिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित आदिवासी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इन्हें न्याय दिलाने के इरादे से दलित आदिवासी फोरम बनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देंगे। 

थेटे ने कहा हां, मुझे धरने के लिए फोरम का बुलावा आया है। मैं इसमें जरूर जाऊंगा व अपनी बात रखूंगा। जाति प्रमाण पत्र के लिए 65 साल का रिकार्ड नहीं मांगा जाए, दलितों के साथ अन्याय बंद हो, सफाई कर्मचारियों को नौकरी दी जाए, ठेका सिस्टम बंद किया जाए, प्रदेश में आज तक मुख्य सचिव, लोकायुक्त कोई दलित आदिवासी नहीं बना है, इस ओर ध्यान दिया जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!