
गृह विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दत्त कानून के अनुरूप अपनी सजा पूरी करने के बाद रिहा होंगे और उनके अच्छे आचरण और जेल में किए गए काम के आधार पर उनकी सजा में करीब 18 महीने की कमी कर दी गई है। अभिनेता पहले ही अतिसुरक्षित येरवडा जेल में साढ़े तीन साल की सजा काट चुके हैं जिसमें मुंबई विस्फोट से संबंधित शस्त्र अधिनियम के मामले में दोषी करार दिए जाने से पहले विचाराधीन कैदी के तौर पर काटी गई उनकी सजा शामिल है।
अधिकारी ने पहचान उजागर ना करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘अब तक संजय दत्त के अच्छे आचरण और जेल में किए गए उनके काम के आधार पर उनकी सजा में करीब डेढ़ साल की कमी की गई है। उन्हें मिली छूट और जेल में काटी गई उनकी साढ़े तीन साल की सजा को ध्यान में रखते हुए उनकी पांच साल की सजा 27 फरवरी को खत्म होती है। इसलिए जेल कानूनों के अनुरूप उन्हें रिहा किया जा रहा है’।