अतिथि शिक्षक आंदोलन: बेटमा नें रैली निकाली गई

गुरुवार को बेटमा नगर में अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपने नियमितिकरण की मांग को सरकार तक पहुॅचाने एवं जनसमर्थन प्राप्त करने के उद्देष्य से अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के संबंध में नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से एक रैली निकाली गई । 

बेटमा संकुल अध्यक्ष अभय सोनी ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत 8 - 10 वर्षो से बहुत कम मानदेय पर अपनी सेवाएॅ दे रहे है, अब हमारी मांग है कि अतिथि शिक्षकों के कार्यानुभव को देखते हुए हमें भी संविदा शिक्षक एवं अध्यापक वर्ग में लिया जाए. 

गौरतलब है कि जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा विगत मई माह में अतिथि शिक्षकों को तीन माह के अन्दर गुरुजियों की तरह लाभ दिये जाने का निर्देष राज्य सरकार को दिया जा चुका है परन्तु आज दिनांक तक सरकार द्वारा इस दिषा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई है , इसलिये अब संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा पूरे मध्यप्रदेष में शालाओं का बहिष्कार , धरना प्रदर्षन एवं समर्थन रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बेटमा में रैली निकाली गई । देपालपुर ब्लाक अध्यक्ष नन्दकिषोर सिसोदिया ने कहा है कि आगामी 10 जनवरी को धार जिले में पधार रहे माननीय मुख्यमंत्री जी को इन्दौर जिले के अतिथि षिक्षको द्वारा ज्ञापन देकर नियमितिकरण की मांग की जायेगी बेटमा रैली में महेष चैहान , अकिल खान, संजय कांकरवाल, आबीदअली खान, विनोद शर्मा, शषिकान्त पटेल, सचिन पटेल, शेखर पटेल, राजेष मुण्डिया, राजकुमार राठौर सहित समस्त अतिथि षिक्षक  उपस्थित थे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!