खजुराहो। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड हिस्से में भी दौरा करेंगे।
उत्तरप्रदेश के बुंदलेखण्ड हिस्से के लिए महोबा से शनिवार को अपना दौरा शुरू करने नयी दिल्ली से विमान से यहां पहुंचे गांधी ने विमानतल पर उनकी अगवानी करने पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया। उन्होंने इन नेताओं से मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड इलाके में आम आदमी के हालात को गहराई से समझने का प्रयास किया। यहां से कांग्रेस उपाध्यक्ष सड़क मार्ग से उत्तरप्रदेश के महोबा के लिए रवाना हो गए।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव नितिन चतुर्वेदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राहुल ने शीघ्र ही मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड इलाके के दौरे का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष को बुंदेलखण्ड पैकेज में कथित भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी। साथ ही मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड इलाके के दलितों और आदिवासियों की कथित दुर्दशा, पन्ना, टीकमगढ, छतरपुर, दमोह जिले के आदिवासी इलाके की कथित उपेक्षा और बदहाली से उन्हें अवगत कराया। चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी ने मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड इलाके की रिपोर्ट यहां के कार्यकर्ताओं से शीघ्र मांगी है। इसके बाद वह इस इलाके का दौरा करेंगे।