टीकमगढ़। बुधवार दोपहर को पुलिस आरक्षक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. यह आरक्षक ट्रेजरी कार्यालय में पदस्थ था. बताया जा रहा है कि छु्ट्टी नहीं मिलने की वजह से परेशान होकर आरक्षक ने खुदकुशी की है. शहर के कलेक्टर कार्यालय में स्थित ट्रेजरी में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र भट्ट ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. राजेंद्र भट्ट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र भट्ट पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उन्होंने छुट्टी का आवेदन दिया था. यह आवेदन मंजूर नहीं होने की वजह से वह काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. माना जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने से तंग आकर ही राजेंद्र ने खुदकुशी कर ली.
घटना की जानकारी मिलने पर आला पुलिस अफसरों सहित संबंधित थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. टीआई मधुरेंद्र चौधरी ने अभी आत्महत्या की वजहों पर खुलकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. उनके मुताबिक, सारे पहलूओं पर तफ्तीश की जा रही है.