यूपी में जन्मा 'जादू' का हमशक्ल बच्चा

उत्तर प्रदेश। अमरोहा में एक नवजात बच्चे का जन्म ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. नगलिया मेव स्थित निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक ऐसे शिशु को जन्म दिया, जिसकी शक्ल बॉलीवुड फिल्म ‘कोई मिल गया’ के एलियन ‘जादू’ से मिलती जुलती है.

इस अनोखे बच्‍चे के जन्‍म की खबर मिलने के बाद उस बच्‍चे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हालांकि इस असमान्य बच्ची की मौत जन्म के कुछ घंटों बाद ही हो गई. लेकिन बच्ची की असमान्य शक्ल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

आपको बता दें कि गांव सिहाली गौसाई निवासी एक महिला को मंगलवार शाम चार बजे प्रसव पीड़ा के बाद उसे गांव नगलिया मेव स्थित साईं नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया. महिला ने बुधवार तड़के चार बजे एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन वह नवजात असामन्य शक्ल के साथ पैदा हुआ था. उसकी आंखे ऊपर की ओर उभरी हुई थीं और उसकी शक्ल काफी हद तक ‘कोई मिल गया’ के एलियन ‘जादू’ से मिलती जुलती थी.

डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेगनेंसी के दौरान खानपान ठीक न होने से ऐसे बच्चे पैदा होते हैं, यही वजह है कि प्रेग्नेंट महिला की रेगुलर जांच करवानी चाहिए.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!