नईदिल्ली। डीडीसीए ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का जो मुकदमा दर्ज किया था उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर दिया। बता दें कि केजरीवाल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि डीडीसीए के अधिकारी ने पत्रकार के बेटे का टीम में सलेक्शन कराने के लिए उसकी पत्नी को रात में घर आने के लिए कहा था।
हालांकि, अपने इंटरव्यू में उन्होंने डीडीसीए के अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर डीडीसीए ने केजरीवाल के आरोप और दावे को बेबुनियाद बताते हुए उन पर मानहानि का केस किया था।
वहीं, कीर्ति आजाद पिछले 10 साल से डीडीसीए में होने वाले घोटालों को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना है कि डीडीसीए में स्टेडियम के निर्माण से लेकर अन्य कई तरह की अनियमितताएं हुई हैं। इस बारे में वह वीडियो भी जारी कर चुके हैं। बता दें कि कीर्ति आजाद ने जिन दस सालों में डीडीसीए में घपलेबाजी का आरोप लगाया था उस दौरान वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली इसके अध्यक्ष थे।