महाराष्ट्र में मुरझाया बीजेपी का कमल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करारी हार और कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को एकतरफा शिकस्त दी है। महाराष्ट्र के यह परिणाम राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी और उसके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के लिए बड़ा झटका है।

नतीजों के मुबातिक स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी 24 सीटों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना को 55 सीटें मिल चुकी हैं। एनसीपी 58 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस को अब तक 289 में से 107 सीटों पर जीत मिल चुकी है।

गृह राज्य मंत्री राम शिंदे और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस और एनसीपी को बड़ी बढ़त मिली है। ताला और पोलादपुर में शिवेसना को बहुमत मिला है। मुंबई और अहमदनगर महानगरपालिका की एक-एक सीट शिवसेना को मिली है। बीएमसी के वॉर्ड नंबर 147 (बोरला घाटला विलेज) में रविवार को हुए चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार अनिल रामचंद्र पाटणकर ने कांग्रेस के राजेंद्र नगराले को 6,627 वोटों से मात दी।

पाटणकर को 11,517 जबकि नगराले को 4,890 वोट मिले। यहां पर उपचुनाव पाटणकर की वजह से हुआ था, जिन्होंने कांग्रेस से मनमुटाव होने के चलते इस्तीफा दे दिया था। पिछली बार बीएमसी चुनाव में पाटणकर ने इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!