
यह कार्रवाई सीमेंट व्यापारी नसीश आलम की शिकायत पर की गई है. आरोप है कि व्यापारी की कंपनी का निरीक्षण करने के नाम पर दोनों ने उससे 20 हजार रुपए की मांग की थी. लोकायुक्त टीम ने बताया कि श्रम विभाग के अधिकारी एके पांडेय और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा ने एक सीमेंट व्यापारी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस मामले की शिकायत व्यापारी ने लोकायुक्त में दर्ज कराई. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए सरकारी कार्यालय में ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया.