
जाने-अनजाने में बॉस ने उसे सिरदर्द की दवा के नाम पर वियाग्रा की गोली दे दी। उसके बाद युवती को जब असहज सा महसूस हुआ तो उसने दवा का रेपर चेक किया। रैपर देखकर वह सन्न रह गई कि उसने तो वियाग्रा की गोली खा ली है। युवती ने तुरंत अपने बॅास के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
युवती पिछले एक साल से इस फाइंनेस कंपनी में काम कर रही है। युवती ने आरोप लगाया है कि पिछले 2-4 महीनों से उसका बॅास परेशान कर रहा था। युवती ने शिकायत में कहा कि ऑफिस में कोई कर्मचारी नहीं रहने पर बॉस उसका दुपट्टा खींचता था और बदन को छूने की कोशिश करता था।
युवती ने कहा कि पिता के निधन के बाद उसके बॅास ने उससे शादी की पेशकश की थी। बॉस ने उससे कई बार सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया था।