भोपाल। पैसेंजर को आसानी से रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध कराने रेलवे अब बैंक का भी सहयोग लेगा। रेलवे बोर्ड द्वारा निजी बैंक से टाइअप किया गया है। जनवरी से इसे कुछ जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है। सफल रहा तो देशभर में लागू करने के लिए रेलवे बजट में घोषणा होगी। इस पायलट प्रोजेक्ट में पश्चिम मध्य रेलवे जोन को भी शामिल किया गया है।
बैंक के कियोस्क एटीएम से मिलेंगी टिकट
रिजर्वेशन टिकट को बैंक अपने कियोस्क एटीएम के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। इसके बदले में बैंक को प्रति टिकट 10 रुपए शुल्क के तौर पर मिलेंगे। पहले यह सेवा सरकारी बैंक के माध्यम से शुरू होनी थी। अब निजी बैंक के मदद से इसे शुरू किया जा रहा है।
- यह होगा फायदा
- रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ नहीं होगी।
- कभी भी, किसी वक्त पैसेंजर एटीएम से टिकट ले सकेंगे।
- अभी रिजर्वेशन टिकट सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मिलती है।
- इस सुविधा से 24 घंटे रिजर्वेशन टिकट ली जा सकेगी।
- टिकट के लिए पैसेंजर को स्टेशन तक भागना नहीं पड़ेगा।