
आरटीआई में सामने आया है कि हरियाणा के मंत्री हर महीने तकरीबन 28 हजार किलोमीटर का सफर करते हैं, यानि रोजाना का 933 किलोमीटर. इस हिसाब से मंत्री जी की गाड़ी रोजाना गुड़गांव से चंडीगढ़ तक के 4 चक्कर लगा जाती है और महीने का खर्च आता है 1 लाख 82 हजार रुपए.
इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 8 सरकारी गाड़ियां कुल मिलाकर हर महीने सिर्फ 17 से 19 हजार किलोमीटर ही दौड़ती हैं. इसका कुल खर्च करीब 90 हजार रुपए आता है.
इन मंत्रियों में हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, मंत्री कृष्ण लाल पवार के अलावा कृष्ण कुमार बेदी भी शामिल हैं. हालांकि जब मंत्रियों से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिलने के लिए जाते हैं जिसके लिए इतना खर्च हो जाता है.