
यह फायदा उन्हीं को मिलेगा जो बीसीएलएल से रियायती पास खरीदेंगे। रियायती पास की कीमत सामान्य तौर पर 800 रुपए रहेगी लेकिन छात्रों को 75 प्रतिशत की छूट के कारण 200 रुपए में मिलेगा। जबकि महिलाएं, शासकीय कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी, जिससे उन्हें पास के लिए 400 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
सफर के दौरान बस कंडक्टर को कार्ड देना होगा। टिकट वेंडिंग मशीन में कार्ड को स्वीप करेगा, इससे शून्य रुपए का टिकट निकलेगा। कार्ड में फोटो आईडी भी रहेगी ताकि कार्ड का दुरुपयोग न हो पाए। एक समय में एक ही टिकट मिलेगी। फिर दूसरी बस में सफर करने से दूसरी टिकट ले सकेंगे। ये पास नगर निगम के पीएससी सेंटर, बीसीएलएल कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। इस पास की वेलेडिटी 30 दिन की रहेगी। इसके बाद दोबारा रिचार्ज करना होगा।
यह होगा फायदा
रियायती दर पर लोग लो फ्लोर बसों में अधिक से अधिक सफर करेंगे। इससे लोगों के पैसों की बचत होगी, वहीं शहर में गाड़ियां कम निकलेंगी। इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
--------
साफ्टवेयर हो रहा तैयार
रियायती पास को लेकर साफ्टवेयर तैयार हो रहा है। 15 जनवरी तक सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। आने वाले समय में कार्ड एक महीने से बढ़ाकर तीन महीने किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा भी दी जाएगी।
ओपी भारद्वाज, एडिशनल सीईओ बीसीएलएल